India China Tension: पाकिस्तान के रास्ते भारत की इस तरह घेराबंदी कर रहा चीन | वनइंडिया हिंदी

2020-06-26 1,190

China is using Pakistan to besiege India. Presence of Chinese soldiers on India’s international border with Pakistan is increasing. China is building airports along the border from Kashmir to Gujarat at a breakneck speed – two airports have been built in last four months and two are underway.

चीन अब पाकिस्तान के रास्ते भारत की घेराबंदी की साजिश रच रहा है. पाकिस्तान की भारत से मिलती सीमा पर भारी संख्या में चीनी सैनिकों की मौजूदगी लगातार बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन भारत को घेरने के लिए कश्मीर से गुजरात तक की सीमा पर पाकिस्तान की जमीन पर एयरपोर्ट का जाल बिछा रहा है. चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा के पास एयरपोर्ट बनाने की गति इतनी तेज है कि पिछले चार महीने में दो एयरपोर्ट बन चुके हैं और दो एयरपोर्ट बन रहे हैं. जानकारी के मुताबिक राजस्थान की जैसलमेर के घोटारु सीमा के ठीक सामने 25 किमी. की दूरी पर कदनवाली के खेरपुर में एयरबेस तैयार हो चुका है. यहां पर चीनी सैनिकों की मौजूदगी कुछ महीनों में बढ़ी है.

#IndiaChinaTension #China #Pakistan #oneindiahindi

Free Traffic Exchange